सुपौल, जनवरी 19 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिसदभाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा व अंचलाधिकारी आशु रंजन ने संयुक्त रुप से की। बैठक में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधीगण और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि किसी भी आयोजन को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में आप सबों का सहयोग जरूरी है। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी सरस्वती पूजा पूर्व की भांति मनाया जाना है। पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि जहां भी पूजा का आयोजन होना है उन्हें विधिवत स्थानीय थाना को आवेदन देन...