भागलपुर, जनवरी 29 -- राघोपुर, एक संवाददाता। जिले में सरस्वती पूजा नजदीक आते ही हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। गांव की पूजा समितियों के अलावा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मूर्तियों की बुकिंग करा ली गई है। कार्यकर्ताओं व छात्रों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर, मूर्तिकार भी अब प्रतिमाओं का रंग-रोगन शुरू कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सिमराही बाजार में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर रहे नारायणपुर निवासी मूर्तिकार अभय शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 60 मूर्तियां तैयार की है। अबतक 46 मूर्तियों की बुकिंग हो चुकी है। इधर, मूर्तिकार शिवम कुमार ने बताया कि बाजार में महंगाई बढ़ जाने के कारण प्रतिमा को तैयार करने में पहले की अपेक्षा खर्च काफी बढ़ गया है। बाजार में प्रतिमा पर लागत खर्च व मजदूरी के अनुसार उसका दाम नहीं मिलता है। फि...