सुपौल, जुलाई 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रही। सदर प्रखंड कार्यालय गेट पर सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका इकट्ठा हुई और सरकार पर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सेविका-सहायिका के हड़ताल को भारतीय ट्रेड यूनियन का भी साथ मिला। प्रदर्शन के दौरान मांगों के समर्थन में स्लोगन लिखकी तख्ती लेकर आवाज बुलंद कर रही थी। कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष और सचिव ने किया। प्रदर्शन कर रही सेविका-सहायिकाओं ने आरोप लगाया कि वे सालों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार अब तक उन्हें दैनिक वेतनभोगी का दर्जा नहीं दे रही है। उनका कहना है कि बार-बार सरकार के समक्ष मांग पत्र सौंपे जाते हैं, लेकिन कोई ठोस न...