सुपौल, नवम्बर 16 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले की सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाई के साथ संगीत की भी शिक्षा दी जायेगी। जिसको लेकर वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने की योजना शिक्षा विभाग ने बनाई है। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले की सभी प्रखंडों के एक-एक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को बैंड उपकरण भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संगीत वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जिसके माध्यम से बच्चों को संगीत शिक्षा दी जायेगी। साथ ही विद्यालयों में म्यूजिक डेस्क का भी निर्माण कराया जायेगा। जहां बच्चे हारमोनियम, तबला, झाल और करताल जैसे वाद्य यंत्र बजाना सीख सकेंगे। योजना का मकसद बच्चों को पढ़ाई के साथ संगीत सिखाना है, खासकर पारंप...