सुपौल, नवम्बर 13 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। सरकारी जमीनों के बाद अब अतिक्रमणकारियों की नजर अब नगर परिषद क्षेत्र के तालाबों पर भी पड़ चुकी है। नगर परिषद के हृदयस्थली माने जाने वाले मेला ग्राउंड स्थित ऐतिहासिक सरकारी पोखर जो कभी शहर की पहचान और शान हुआ करता था , आज अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है। कभी इस पोखर के चारों ओर बच्चों की किलकारियाँ, मेले की रौनक और जलकुंड की ठंडक दिखती थी। आज वहीं अवैध निर्माण, मिट्टी भराई और दीवारों का जाल बिछ चुका है। सड़क से गुजरने पर अब यह पोखर लोगो को नजर भी नहीं आता हैं। लोग बताते हैं कि कभी यहाँ बड़ी पोखर हुआ करती थी।अब इसका अस्तित्व मिटने के कगार पर है। जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत इसके सौंदर्यीकरण पर चार साल पूर्व 35 लाख रुपये खर्च कर पक्की सीढ़ियां बनीं, उड़ाही भी हुई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पा...