सुपौल, सितम्बर 2 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सभी खुदरा खाद विक्रेताओं की बैठक सोमवार की देर शाम अनुमंडल सभागार में एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खाद की उपलब्धता एवं बिक्री व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। एसडीएम अभिषेक कुमार ने खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी विक्रेता सरकारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचते पाए गए, तो उनकी अनुज्ञप्ति तत्काल रद्द कर दी जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी खाद विक्रेताओं को यह भी आदेश दिया कि वे प्रतिदिन सुबह 08 बजे तक पीओएस मशीन का स्टॉकका सही सही रिपोर्ट अनुमंडल कृषि कार्यालय, त्रिवेणीगंज को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।इसमें लापरवाही बरतने वाले किसी कीमत पर बख्से नही जायेगे। उ...