सुपौल, जून 12 -- पिपरा, एकसंवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सतगुरु कबीर साहब की 629 वीं जयंती कबीर पंथी संतों द्वारा बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। निर्मली पंचायत से महिला सत्संग समिति के द्वारा भव्य प्रभात फेरी एवं झांकी निकाली गई जो निर्मली गांव का भ्रमण करते हुए पथरा उत्तर पंचायत के कैलाशपुरी जोल्हनिया गांव होते हुए राजपुर स्थित महंत रामजतन साहेब के आवास पर स्थित कबीर कुटी पहुंचे। इसमें सैकड़ो की संख्या में कबीर पंथियों ने गाजे बाजे के साथ जूलूस निकालकर लोगों को सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया। वहीं जोल्हनियां में महंथ गरीब साहब और लखन साहेब के द्वारा आश्रम में बीजक पाठ सत्संग भजन का आयोजन कर धूमधाम से कबीर जयंती मनाई गई। मान्यता अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष कबीर साहब की अनुयायी कबीर जयंती समारोह का आयोजन कर मनाते हैं...