सुपौल, नवम्बर 30 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय के वरीय लिपिक नंदकुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर अनुमंडल सभागार में शनिवार की शाम एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नंदकुमार झा के लंबे सेवा काल, सरल स्वभाव और कार्य के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि नंदकुमार झा का कार्य के प्रति समर्पण अनुकरणीय रहा है। उनकी सादगी, समयपालन और सौम्य व्यवहार ने सदैव सकारात्मक माहौल बनाया। कार्यालय उन्हें लंबे समय तक याद रखेगा। इस कारण उन्हें कई पुरस्कार मिल चुका है। बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि वे हमेशा शांत, संयमित और समाधान देने वाले कर्मी रहे। नए कर्मचारियों के लिए वे प्रेरणा स्रोत हैं। रा...