भागलपुर, सितम्बर 6 -- वीरपुर । एक संवाददाता बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा में शुक्रवार को पावर सब-स्टेशन निर्माण को लेकर नींव रखी गयी। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जिप सदस्य अर्चना मेहता, जेई मुकेश कुमार चौहान, मुखिया चंदन राम एवं अन्य ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। इस पीएसएस के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों में खुशी का माहौल है। एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां से आठ फीडर संचालित किया जाएगा। इसमें चार घरेलू एवं चार कृषि फीडर शामिल हैं। निर्माण का जिम्मा तरुण इंटरप्राइजेज को दी गयी है। अब उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिलेगी। इस बाबत जेई मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि समदा में पीएसएस का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके निर्माण कार्य पूरा होने से अन्य पीएसएस का भी लो...