सुपौल, अगस्त 5 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। कुनौली थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब जब्त की और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में कुल 50.01 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई है। साथ ही कुनौली और डगमरा थाना क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में परमेश्वर कुमार साह कुनौली वार्ड 08, विजय कुमार मुखिया डगमरा वार्ड 05, विजय कुमार गोस्वामी कुनौली वार्ड 17, नंदकिशोर कामत कुनौली वार्ड 11, रवींद्र मुखिया, फूलदेव कुमार मुखिया, वीरेंद्र कुमार राम, बाबुनंद मुखिया और अन्य शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को सुपौल न्यायालय में सुपुर्द कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...