सुपौल, दिसम्बर 27 -- वीरपुर, एक संवाददाता। आगामी गणतंत्र दिवस को गरिमामय और सुव्यवस्थित ढंग से मनाने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय में बैठक हुई। इसमें अनुमंडल व प्रखंड के अधीनस्थ पदाधिकारी, निजी विद्यालयों के निदेशक, सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, समाजसेवी तथा प्रबुद्धजनो नें भाग लिया। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से कुल 14 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनका उद्देश्य आयोजन को स्वच्छ, अनुशासित और जनभागीदारी से युक्त बनाना है। मुख्य प्रस्तावों में सभी विद्यालयों के आसपास 200 मीटर के दायरे में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, 26 जनवरी के दिन सभी बूचड़खानों को बंद रखने, तथा सरकारी व निज...