सुपौल, मई 26 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। थाना परिसर में रविवार को पुलिस-पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष संजय दास ने की। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को इसकी सूचना दें। पुलिस तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी। कहा कि भपटियाही बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहे पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सभी चौक-चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग चलाया जाएगा। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन और एनएच 27 सहित प्रमुख जगहों पर पुलिस निगरानी करेगी। मौके पर प्रमुख विजय कुमार यादव, एसआई आकाश आनंद, दिव्...