सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा खत्म होने के बाद भले ही मौसम का मिजाज बदलने लगा हो लेकिन सब्जी मंडियों में महंगाई की गर्मी कम नहीं हो रही है। नौबत ऐसी कि सेब 60 से 100 रुपए किलो और 140 रुपये किलो गोभी बिक रहा है। अधिकतर सब्जियों की कीमत 40 रुपये किलो से पार है। सब्जियों के बढ़े हुए दाम ने स्वाद को पूरी तरह से फीका कर दिया है। खरीदारों का कहना है कि सब्जियों की कीमत पिछले छह माह में जितनी बढ़ी ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। सब्जियों के दाम घटने का इंतजार करते-करते लोग थक गये हैं। किसान सुरेश साह, राजकुमार मेहता, लाला साह आदि कहते हैं कि फिलहाल सब्जियों के दाम घटने की उम्मीद नहीं है। महंगी सब्जियों से ही काम चलाना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि हाल के सालों में मौसम का साथ नहीं मिलने से खेती-बाड़ी पर प्रतिकूल असर पड़ा है। उम्म...