भागलपुर, अप्रैल 20 -- किशनपुर , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेमनमा उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक बाइक चालक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रही एक सफारी वाहन चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी । घटना में बाइक चालक और बाइक पर सवार एक व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया।जबकी एक युवक की गंभीर है। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी मो अली गांव में ही एक पंचायाती से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शनिवार की रात लगभग 9 बजे नेमनमा उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप एनएच 327 ए पर किशनपुर से सुपौल के तरफ आ रही एक सफारी वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्...