सुपौल, सितम्बर 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत निर्मली के गोकुल धाम परिसर में रविवार की शाम लेट्स इंस्पायर बिहार की ओर से "युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक व चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। स्थानीय टीम ने पाग, शॉल और मोमेंटो भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए श्री वैभव ने कहा कि सफलता किसी भी क्षेत्र में पाना है तो इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि प्रतियोगी परीक्षा हो या जीवन का कोई भी लक्ष्य, निरंतर अध्ययन और ईमानदार प्रयास से ही मंज़िल हासिल होती है। उन्होंने कहा कि हर इंसान के भीतर क्षमता होती है, बस उसे सही दिशा और सतत मेहनत की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने...