सुपौल, अगस्त 11 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दुबियाही पंचायत के वार्ड 7 और 8 स्थित लोगों के घर कटने की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार और डीसीएलआर संजीव कुमार कापर ने शनिवार देर शाम पहुंचकर निरीक्षण किया था। उन्होंने विस्थापित परिवारों को जल्द सामुदायिक किचन चलाए जाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रविवार सुबह से विस्थापित परिवारों के बीच सामुदायिक किचन में बना खाना उनके बीच परोसा गया। वहीं रविवार को एडीएम सच्चिदानंद सुमन ने विस्थापित परिवारों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। मौके पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद, दिलीप यादव, पप्पू कुमार जायसवाल ,रमेश यादव, रमेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...