सुपौल, अगस्त 31 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। मरौना प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से भी चल रहे कार्य के बारे में पूछताछ की। बताया गया कि बीएलओ के माध्यम से जितने भी कागजात एवं प्रपत्र प्राप्त किए गए हैं, प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से उन सभी प्रपत्रों एवं कागजातों की जांच की जा रही है। एसडीएम ने प्रपत्रों एवं कागजातों के जांच के लिए टीम बनाकर कार्य किये जाने का बीडीओ को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अभी भी अगर कहीं त्रुटि पाई जाती है तो तुरंत त्रुटि का निवारण कराया जाए। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाध...