सुपौल, मई 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हालांकि विशेषज्ञ नए वैरएटिं को सामान्य इंफ्लूएंजा बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें सर्दी, जुकाम और बुखार होगा लेकिन मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हां, सचेत जरूर रहें। देश के अलग-अलग हिस्से के बाद बिहार में भी कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के मरीज मिले हैं। हालांकि राहत यह कि जिले में अब तक इसका कोई मरीज नहीं मिला है। सीएस डॉ. ललन ठाकुर ने कहा कि नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस समय के साथ अपना रंग बदलता है और बदलता रहेगा। अब यह हमारे बीच हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि जेएन-1 सामान्य संक्रमण है, जिसमें व्यक्ति को सर्दी-खांस...