सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल में फैमिली प्लानिंग मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले में पुरुष नसबंदी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों को सही एवं वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अस्थायी प्रकार के परिवार नियोजन साधनों का वितरण किया गया। विशेषज्ञों ने पुरुष नसबंदी की सुरक्षा, सरल प्रक्रिया, इसके स्वास्थ्य लाभ, तथा परिवार के बेहतर भविष्य में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। एएनएम कॉलेज, सुखपूर की छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से पुरुष नसबंदी पर जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...