सुपौल, सितम्बर 8 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के बघला पुल के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब पिपरा से दवा लेकर छातापुर ग्वालपाड़ा लौट रहे बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर काफी दूर जाकर गिर पड़ेऔर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हरिनारायण राम ने बताया कि वे अपनी मां और भाई के साथ पिपरा से दवा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार मां और भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के वार्ड 17 निवासी नीलम देवी (48 वर्ष), उनके बेटे विकास...