भागलपुर, अप्रैल 6 -- निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली से जरौली हरियाही जाने वाली सड़क मार्ग में इन दिनों उड़ते धूल से लोग परेशान है। स्थानीय उपेंद्र कामत, श्रवण मंडल, भगवान कामत, श्रीलाल कामत, बच्चा कामत ने बताया कि तिलयुगा नदी से दिनभर अवैध बालू खनन होता है। जो जरौली होते हुए निर्मली चिमनी भट्टी के ट्रैक्टर से बालू ढोने का कार्य किया जाता है। जिस कारण सड़क पर धूल उड़ती है। हालांकि ट्रैक्टर मालिक द्वारा पानी का पटवन नहीं किए जाने से दिनभर लोगो को भारी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...