सुपौल, अगस्त 15 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज-जदिया एनएच 327 पर थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक समीप तेज रफ्तार वबाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना गुरुवार को दिन के अपराहन की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के वार्ड 10 निवासी 60 वर्षीय सीताराम मेहता डपरखा कोसी कॉलोनी चौक समीप एनएच किनारे खड़े थे। इसी दौरान जदिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में बुजुर्ग सीताराम मेहता और बाइक चालक कुशहा पंचायत के मचहा निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सीताराम मेहता को परिजनों द्वारा आनन-फानन एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति ...