सुपौल, जनवरी 16 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर गुरुवार रात करीब 10 बजे सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपुर पंचायत के ढेना निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 एवं रतनपुर पुलिस भी सदल-बल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ कर रखा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रिंस रतनपुर बाजार स्थित अपनी कपड़े की दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइकसवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना को देख आसपास के लोग जुट गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों...