सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को सांसद सह सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक व जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन जिले में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अब तक की प्रगति को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का सतत विश्लेषण, दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार, सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्ययोजना का निर्माण एवं क्रियान्वयन, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की स्थिति, गुड समैरिटन (नेक व्यक्ति) से संबंधित नवीन दिशा-निर्देशों का अनुपालन, मोटर...