सुपौल, अक्टूबर 9 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। एनएच 327 ई पर नगर परिषद क्षेत्र के बघला गांव के समीप बिगत सोमवार को हुए बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के सामने एन एच 327 ई जाम कर प्रदर्शन व हंगामा करने के मामले में अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने दस नामजद व पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। अंचलाधिकारी ने दिए आवेदन में कहाकि बघला नदी से आगे पुष्पविमान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हुए। मृतक की पहचान महेशुआ वार्ड 11 निवासी संतोष कुमार राम के रूप में की गई। हादसे के बाद 50-60 लोगों ने दोपहर करीब सवा दो बजे मृतक का शव अनुमंडलीय अस्पताल के सामने रखकर एनएच 327 ई को जाम कर दिया, जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित हो गईं। उन्होंने कहा कि शव को सड़क पर रखकर जाम लगा...