सुपौल, जनवरी 15 -- किशनपुर, एक संवाददाता। क्षेत्रवासियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थरबिटिया रेलवे स्टेशन से गणपतगंज होते हुए सिंगियावन-श्रीपुर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। सुपौल पथ प्रमंडल के अधीन इस सड़क निर्माण परियोजना पर 6144 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है। लगभग 19.253 किलोमीटर लंबी इस सड़क का वर्तमान कैरिजवे 3.75 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 5.50 मीटर किए जाने का प्रस्ताव है। सड़क चौड़ी होने से इस रूट पर बढ़ते वाहनों का दबाव कम होगा तथा आवागमन सुगम हो जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क की खराब स्थिति और कम चौड़ाई के कारण वर्षों से यातायात प्रभावित रहा है। बरसात और त्योहारों के समय तो जाम की स्थिति आम बात हो गई थी। अब सड़क चौड़ीकरण से न सिर्फ यात्रा में आसानी होगी बल्कि दुर्घटना की आशंका ...