सुपौल, अक्टूबर 30 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की चिलौनी उत्तर पंचायत के बांस चौक के पास बुधवार को एन एच 27 पर हुए हादसे में ऑटो सवार छह लोग जख्मी हो गये थे। जिसमें चालक राजकुमार चौधरी की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई थी। शेष गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों का इलाज सुपौल में चल रहा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी कुशहा निवासी जनार्दन सादा(55) की भी मौत हो गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक सादा के लाश का पोस्टमार्टम करवा लाश उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर ऑटो चालक राजकुमार चौधरी की लाश पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की रात घर आते हीं परिवार में कोहराम मच गया। पति की लाश से लिपट पत्नी कंचन देवी का रो रो कर बुरा हाल बन गया। बूढे मां बाप और मृतक के बच्चे सहित पर...