सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बरैल गांव स्थित दुर्गा मंदिर का अपना इतिहास ही अलग है। बता दें कि उक्त दुर्गा मंदिर काफी पौराणिक है और इससे शक्ति उपासना व श्रद्धा का केंद्र माना जाता है । कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त उन्हें पुकारते हैं, मां उन्हें सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। यहां भगवती की पूजा विशिष्ट तांत्रिक पद्धति से की जाती है। उक्त दुर्गा मंदिर की स्थापना स्व काशी दत्त सिंह के द्वारा 1803 में की गई थी। ग्रामीण बताते हैं कि स्व सिंह को बार-बार मां भगवती स्वप्न में आती थीं। उन्होंने ही सपने में अपनी स्थापना करने को भी कहा था। पूजा की तैयारी को लेकर व्यवस्थापक त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि आचार्य कन्हैया झा व पुरोहित आशुतोष कुमार झा की देखरेख में पूजा का संचालन किया जा रहा है । उक्त मंदिर परिसर को सजाया...