सुपौल, अगस्त 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के संस्कृत शिक्षक अमन कुमार चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया। वे साल 2016 से स्कूल में कार्यरत थे। उनके निधन पर स्कूल परिसर में बुधवार को शिक्षकों ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्कूली बच्चे व स्कूल को दिवंगत शिक्षक द्वारा प्रदान किये आयाम को याद किया गया। जबकि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को स्थगित रखा गया। स्कूल के प्रबंधन सह सचिव संजीव नयन गुप्ता ने कहा कि अमन कुमार चौधरी कार्यकुशल व कर्मठ अध्यापक थे। उनके प्रयास से ही स्कूल में स्काउट-गाइड की शुरुआत हुई। वहीं सचिव ने कहा कि स्कूल में होने वाले किसी भी आयोजन की शुरुआत वह स्वतिवाचन के माध्यम से करते थे। उनके लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके स्वतिवाचन के माध्यम से ही श्रद्धा सुमन अर्पित ...