सुपौल, नवम्बर 23 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शोभा भवन होटल के प्रांगण में रविवार को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा के अध्यक्षता में जिले के संस्कृत विद्यालय के एचएम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक का शुभारंभ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वही संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पाग और शाल देकर सम्मानित किया गया। समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए संस्कृत संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मध्यमा बोर्ड की परीक्षा में स्कूल बार समीक्षा की तथा सभी एचएम को 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का मध्यमा की परीक्षा में ...