भागलपुर, मई 19 -- सुपौल। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव लोकेश रंजन सिंह सोमवार को सुपौल पहुंचे। वे अतिथि गृह में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार विषय पर एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव सिंह ने परिसीमन प्रक्रिया की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान स्थिति और बिहार के साथ हुए अन्याय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 82 के आलोक में प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन आयोग का गठन कर लोकसभा सीटों का फिर से निर्धारण करने का अधिकार दिया है। अनुच्छेद 170 राज्यों की विधानसभा सीटों के निर्धारण का अधिकार देता है।देश में अब तक 1951, 1961 और 1971 की जनसंख्या के आधार पर ही लोकसभा की सीटों का निर्धारण किया गया है। बताया कि 1976 में आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 42वें संव...