सुपौल, सितम्बर 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम सदर इंद्रवीर कुमार व एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों संग रविवार को बैठक की। इसमें सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों को गिरफ्तार करने, शस्त्रों का सत्यापन तथा सत्यापन न होने पर शस्त्रों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव तथा शराब विनष्टीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्षों को चुनाव के संबंध में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने थानाध्यक्षों को चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भेजने को कहा। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई में बंध पत्र का कार्यान्वयन सुनिश्चित किये जाने ...