भागलपुर, जुलाई 19 -- किशनपुर। एक संवाददाता आगामी दिनों संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण करने शनिवार कि दोपहर लगभग 12: 00 बजें पटना आपदा संयुक्त सचिव नदीम गफ्फार सिद्दीकी,जिला आपदा प्रभारी मुकेश कुमार, डीएमओ चंद्र भूषण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी शुशीला कुमारी सहित के साथ बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान संयुक्त सचिव पूरी टीम के साथ बाढ़ के दौरान प्रयोग होने वाले आवश्यक सामग्रियों व यंत्रों का भी निरीक्षण किया। वही अंचलाधिकारी ने बाढ आश्रय स्थल, सामुदायिक किचेन स्थल अन्य ऊंचे जगहों सहित पॉलीथिन शीट, नाव आदि की उपलब्धता सहित कि विस्तृत जानकारियां दी। निरीक्षण के उपरांत जानकारी देते हुए सचिव सिद्दीकी ने बताया संभावित बाढ़ के आगमन को देखते हुए किशनपुर में बाढ़ पूर्व तैयारी की जांच की गई है। उ...