सुपौल, अक्टूबर 1 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। दशहरा पूजा को लेकर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सोमवार की देर शाम एसडीएम और एसडीपीओ ने सख्त संयुक्त आदेश जारी किए थे। लेकिन पहले ही दिन प्रशासनिक आदेशधरातल पर कह भी लागू होता नही दिखा। नतीजतन बाजार और पूजा पंडालों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारी मशक्कत करनी पड़ी।एन एच 327 ई और अन्य सड़को पर बाहन व यात्री घण्टो फंसे रहे। मालूम हो कि एसडीएम और एसडीपीओ ने एनएच 327 ई एवं मुख्य बाजार मार्ग पर वाहनों की भीड़ रोकने के लिए चारों दिशाओं में पड़ाव स्थल निर्धारित किए थे। साथ ही सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने तथा ऑटो-ई रिक्शा को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करने का आदेश जारी किया गया था। बीडीओ को ड्रॉप गेट बनाने और त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष को इसे कड़ाई से पालन कराने...