सुपौल, दिसम्बर 22 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। राजेश्वरी थानाक्षेत्र के कामत किशुनगंज में बीते शुक्रवार की अलसुबह बड़े भाई अरविंद साह की हत्या एक सनकी युवक ने कर दी थी। हत्यारोपी छोटे भाई गजेंद्र साह को पुलिस ने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले के मुख्य आरोपी गजेंद्र साह को पुलिस ने उसके ममेरे ससुर के सहरसा स्थित घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी ने अपना जूर्म कबुल करते हुए हत्या में सहयोगी रहे दो अन्य का भी नाम बताया है। इसके बाद पुलिस ने कामत किशुनगंज निवासी संतोष दास एवं त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के मचहा निवासी सूर्यनारायण सरदार के घर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत छातापुर थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि सूचक व मृतक की पत्नी रंगीना देवी के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सूचक...