भागलपुर, फरवरी 26 -- जदिया । निज संवाददाता पंचायत के वार्ड 5 में 23 वर्षीय एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना बुधवार के सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका चांदनी देवी के इकलौते भाई करजाइन थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार ने प्रताड़ित कर ससुराल वालों पर हत्या कर देने की बात कही है। जबकि ससुराल वाले लंबे दिनों से बीमार रहने और बुधवार की सुबह अचानक मौत हो जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर मामले की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका चांदनी स्टेज सिंगर का काम करती थी और मृतका के पति रंजीत झा विडियो ग्राफर का काम करते थे। विभिन्न स्टेज प्रोग्राम के दौरान ही दोनों में प्रेम बढ़ा और दो साल पहले वर्ष 2023 में रंजीत झा से लव मैरि...