सुपौल, नवम्बर 26 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र की संस्कृत निर्मली पंचायत के परवाहा वार्ड नंबर 7 में सुपौल जिला संतमत सत्संग का 33वें दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत गुरुवार से होगी। यह दो दिनों तक चलेगा। इसको लेकर कमेटी की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजक सकलदेव बाबा ने बताया कि महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के वेदानंद जी महाराज सहित अन्य साधु-संत कार्यक्रम में आएंगे। गुरुवार से प्रातःकालीन स्तुति -विनती शुरू हो जाएगी। सत्संग में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और भंडारे की भी व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...