भागलपुर, अक्टूबर 13 -- वीरपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सौ वर्ष वर्ष पूरे होने पर पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में 110 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह पथसंचलन वीर चंद्रगुप्त से संयुक्त विद्यार्थी शाखा स्थल वार्ड 7, वीरपुर से प्रारंभ हुआ। हटिया चौक, सुभाष चौक, कारगिल चौक, पटेल चौक, गोल चौक, मेन रोड, भगत सिंह मार्ग, काली मंदिर मार्ग से पुनः गोल चौक आकर सरस्वती शिशु मंदिर में समाप्त हुआ। वहां पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों द्वारा शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम में बुद्धेश्वर विभाग संघचालक, लक्ष्मीनारायण जिला संघचालक, अनिल नगर संघचालक, लालू जिला कार्यवाह, एकनारायन नगर कार्यवाह तथा अन्य दायित्वधारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...