सुपौल, जनवरी 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। साल के पहले दिन धर्म के प्रति बढ़ती आस्था का अद्भुत नजारा शहर में देखने को मिला। शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं शहर के हृदयस्थल स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी परिसर के श्री श्याम शरणम में भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा। बाबा का दरबार आकर्षक साज-सज्जा से सुसज्जित था, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने आने वाले भक्तों का आत्मीय स्वागत किया और प्रसाद वितरण कर सभी का मुंह मीठा कराया। दिनभर श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। मधेपुरा, सहरसा, त्रिवेणीगंज, सिमराही और गणपतगंज से भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। शाम को "एक श्याम बाबा के नाम" भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें अनिल व सुनील संथालिया, दीपक और संदीप अग्...