सुपौल, जनवरी 5 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में ठाकुरबाड़ी संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य व श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस क्रम में ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष उमेश ठाकुर को पुलिस द्वारा शहर के एक होटल से अनैतिक कार्य करते हुए गिरफ्तार किये जाने से मंदिर की छवि प्रभावित होने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने इसकी निंदा करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त करते हुए उपाध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही नये कार्यकारी अध्यक्ष को 31 मार्च से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन कराने का निर्देश दिया गया। यह जानकारी समिति के सचिव राधाकृष्ण ठा...