सुपौल, अगस्त 11 -- सरायगढ़, निज संवाददता। प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड 8 के श्रीराम यादव हत्याकांड में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें रविवार को तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक श्रीराम यादव की पत्नी नीलम देवी के आवेदन के आलोक में भपटियाही थाना केस संख्या 179/ 25 दर्ज कर कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें मुरली पंचायत के वार्ड पांच निवासी मनीष कुमार और नीतीश कुमार तथा लालगंज बाजार निवासी मदन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे में मिडिल स्कूल लालगंज के पास श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक पर सवार होकर राखी बांधने के लिए के लिए राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्ट...