सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित श्रीराधा-कृष्ण ठाकुरवाड़ी के श्रीश्याम शरणम प्रांगण में गुरुवार सुबह 11 बजे से श्रीरानी सती दादी का मंगल पाठ होगा। यह आयोजन श्री नारायणी सखी परिवार की ओर से हो रहा है। सैकड़ों श्रद्धालु पाठ में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बनारस से पधारी भक्ति संगीत की मशहूर गायिका पायल अग्रवाल पाठ का वाचन करेंगी। मंगल पाठ को सफल बनाने के लिए नारायणी सखी परिवार की सभी सदस्य जुटी हुई हैं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से संध्याकालीन आरती तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...