सुपौल, सितम्बर 30 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, पूजा पंडालों में नवरात्रि के आठवें दिन माता के भक्तों ने भगवती के आठवें रूप महागौरी का आराधना कर पूजा अर्चना किया। मंगलवार को सवेरे से हीं श्रद्धालुओं का भीड़ माता के दरबार के तरफ उमड़ना शुरू हो गया था। जहां पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के पूजा को लेकर पूजा समिति के द्वारा पूरा इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर पूजा को लेकर प्रशासन एवं मेला आयोजन समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया है। प्रखंड के विभिन्न पूजा स्थल एवं मुख्यालय स्थित बाजार में लगने वाले मेले में लोगों का काफी भीड़ देखा गया। इस दौरान विभिन्न पूजा स्थल पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सभी आयोजन समिति द्वारा पूजा स्थल पर शांति बनाने हेतु स्वयंसेवक की भी तैनाती की गई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन...