भागलपुर, नवम्बर 24 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत के झखराही वार्ड 6 में सोमवार सुबह पोखर में डूबकर नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान झखराही वार्ड 6 के शैलेन्द्र पासवान की पुत्री आंचल कुमार(19) के रूप में हुई। घटना उस वक्त घटी जब मृतका शौच करने पोखर के तरफ गई थी। वहां पैर फिसलने पर वह डूब गई। जब तक परिजन और ग्रामीणों को पता चला और उसे बाहर निक ाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना सदर थाना और अंचल कार्यालय को दे दी है। सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई निशांत ने बताया कि सोमवार करीब 8 बजे उसकी बहन पांच साल की भतीजी को साथ लेकर शौच के लिए निकली थी। वहां पोखर किनारे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। भतीजी के...