सुपौल, नवम्बर 16 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर की स्थिति इन दिनों बेहद खराब बनी हुई है। परिसर में शौचालय तो है, लेकिन वह घास-झाड़ियों और कचरे के ढेर से घिरा हुआ है तथा उस पर ताला लगा होने के कारण उपयोग के लायक नहीं रह गया है। हालात यह हैं कि रोजाना दर्जनों लोग काम से ब्लॉक पहुंचते है। लेकिन न शौचालय की सुविधा उपलब्ध है और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था वहां उपलब्ध है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय परिसर में कार्यालय से निमित कार्य के लिए आने वाली महिलाओं और छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने यह भी बताया कि मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को छोड़कर कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा जगह जगह लगा हुआ है। लोगों न...