सुपौल, नवम्बर 16 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्ति को लेकर राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक शौचालय बनाए गए। लेकिन लोग अभी भी सड़कों पर ही शौच को विवश हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरुआती दौर में गांव में पदाधिकारी तथा सरकारी कर्मी जाकर लोगों को खुले में शौच करने वालों को रोकने का प्रयास करते थे। इसके लिए कई बार खुले में शौच जाने वाले लोगों के गले में फूलों की माला या फिर हाथ जोड़कर प्रणाम करके लोगों को जागरूक करते थे। लेकिन धीरे-धीरे सुबह का फॉलोअप बंद हो गया। लोग अपने पुराने ढांचे पर फिर से चल पड़े। वहीं क्षेत्र में जितने भी शौचालय बनाए गए हैं, उसे यह प्रतीत होता है कि एक भी घर शौचालयविहीन नहीं होगा। इसके बाद भी लोग प्रतिदिन खुले में शौच करने जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण ...