सुपौल, अक्टूबर 30 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नं 3 में बुधवार देर रात करीब 12 बजे बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से एक घर सहित लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गय।गृह स्वामी इमामुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। कहा कि बेटी की शादी कुछ दिन बाद करने वाले थे, जिसके लिए गौदरेज, ट्रंक फ्रीज, सोफा सेट, कुर्सी, टेबल सहित गहना जेवर रखें थे। हाल ही में बेटे की शादी भी हुई थी। आग की लपेट घर को इस कदर अपने आगोश में ले लिया कि घर में सो रहे लोगों को बाहर निकालने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा, तब जाकर बड़ी घटना को टाला गया। काफी हो हल्ला के बाद आसपास के लोगों और दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास के घर जलने ...