सुपौल, जनवरी 21 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। कुनौली पंचायत के बतनाहा गांव में बुधवार अहले सुबह बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए। हादसे में अनाज, कपड़े, फर्नीचर समेत करीब 50 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बतनाहा वार्ड संख्या 19 निवासी सतनी देवी, पति नागेश्वर पासवान के घर में सुबह करीब छह बजे अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठती देख सतनी देवी ने शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बाल्टी, टंकी और मोटर के पानी से आग बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा धान, चावल, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़िता सतनी देवी ने बताया कि आग से उनका सब ...