सुपौल, दिसम्बर 20 -- मरौना, एक संवाददाता। सुपौल जिला अंतर्गत मरौना प्रखंड के बेलही चौक पर बीते गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की इस घटना में एक मोटरसाइकिल सहित करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, गजेंद्र मंडल की कंप्यूटर एवं फोटोस्टेट की दुकान, मो. यूनुस की सिलाई एवं कपड़ा दुकान, बबलू मंडल की आयुर्वेदिक दवा दुकान समेत एक अन्य दुकान पूरी तरह जल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानों में रखा सारा सामान कंप्यूटर, प्रिंटर, कपड़े, दवाइयां, सिलाई मशीन सहित अन्य जरूरी उपकरण कुछ ही समय में नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी म...