सुपौल, अप्रैल 23 -- किशनपुर, एक संवाददाता। सरकार हर स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन यह दावा विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के दम तोड़ते नजर आ रही है। प्रखंड क्षेत्र के 157 स्कूलों में सिर्फ 41 स्कूलों में नल जल का कनेक्शन दिया गया है। इसमें से अधिकांश स्कूल में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। छात्र और शिक्षक चापाकल का आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं। सरकार द्वारा नल जल योजना साल 2018 के जून माह में ही शुरू की गई थी। इसके तहत सभी घर और स्कूलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। शुरुआती दौर में विभाग द्वारा जोर-जोर से काम शुरू किया गया था, लेकिन बाद के दिनों में काम धीमी गति होने के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बच्चों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से चापाक...